COASTAL NEWS
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*1* राष्ट्रपति ने दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाईं, बोर्ड-पैनल बनाने के साथ नियुक्ति कर सकेंगे, पहले दिल्ली सरकार के पास था अधिकार
*2* रक्षा क्षेत्र में देश ने हासिल की दो बड़ी उपलब्धियां; समुद्र से लेकर आसमान तक रहेगी नजर
*3* त्रिपुरा के दो उग्रवादी समूहों के साथ शांति समझौते पर आज होंगे हस्ताक्षर; गृह मंत्री शाह रहेंगे मौजूद
*4* सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने पलटी मारी', जातिगत जनगणना की विपक्ष की मांग पर मेघवाल
*5* अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार तभी काम करती है, जब उसे बहुमत मिलता है। बहुमत का आंकड़ा 272 है, जो हमें और हमारे साथियों को मिला है। इसलिए हम सरकार में हैं। इस चुनाव में उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, केरल में हम जीते है। चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा। नेहरू जी के बाद कोई तीन बार प्रधानमंत्री नहीं बन सका। कांग्रेस नहीं चाहती थी, तीसरी बार पीएम बनें।
*6* अमर उजाला संवाद -मैं सरकार की योजना का फायदा नहीं उठाता हूं। सरकार में रहकर काम करना कठिन है।,नितिन गडकरी ने कहा कि मैं ज्यादा सोचता नहीं हूं। काम करता हूं। मैं ज्यादा चिंता नहीं करता।
*7* नितिन गडकरी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए चार सेक्टरों पर ध्यान देने की जरूरत। इसमें पानी, बिजली, संचार और ट्रांसपोर्ट पर ज्यादा ध्यान देना होगा। भारत में लगभग 950 हजार की नदी किनारा है।
*8* अगर हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है तो हमे सबसे पहले ग्रामीण, आदिवासी, कृषि और विशेष रूप से जंगल इन चार क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखना होगा।"
*9* आज राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैली, पहली अनंतनाग और दूसरी जम्मू के संगलदान में; कांग्रेस के 40 स्टार कैम्पेनर्स चुनाव में
*10* लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रेलवे ट्रैकमैन्स के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जाना. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो भी जारी किया है. इसमें राहुल गांधी के हाथ में हथौड़ा नजर आ रहा है. वे सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहे हैं.
*11* 'पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, खुद को सराफ समझ बैठते हैं', वसुंधरा राजे ने किस पर साधा निशाना?राजे ने एक ऐसी टिप्पणी की है, जिसने अफ़वाहों को फिर से हवा दे दी है कि राजस्थान भाजपा नेतृत्व के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है,यह टिप्पणी की थी मुख्यमंत्री भजनलाल भी मंच पर उपस्थित थे
*12* आरजी कर के पूर्व-प्रिंसिपल को स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित किया, संदीप घोष पर वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप, CBI ने 8 दिन की कस्टडी में लिया
*13* पेरिस पैरालिंपिक- भारत ने 20वां मेडल जीता, छठे दिन जैवलिन थ्रो और हाई जंप में 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज; दीप्ति ने भी ब्रॉन्ज दिलाया
*14* वर्ल्ड बैंक ने भारत की GDP ग्रोथ अनुमान 0.4% बढ़ाया, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7% किया, RBI ने अनुमान 7.2% बताया था
*15* शेयर मार्केट में आज दिख सकती है गिरावट, निफ्टी में लगातार 14 दिन से तेजी, अमेरिकी बाजार 626 अंक गिरकर बंद
No comments:
Post a Comment